Global Coronavirus: दुनिया में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 31 लाख से ज्यादा मौत, भारत-अमेरिका के हालात सबसे खराब

Global Coronavirus: दुनिया में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 31 लाख से ज्यादा मौत, भारत-अमेरिका के हालात सबसे खराब

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-27 06:51 GMT
Global Coronavirus: दुनिया में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 31 लाख से ज्यादा मौत, भारत-अमेरिका के हालात सबसे खराब
हाईलाइट
  • 31 लाख से ज्यादा मौत
  • दुनिया में बढ़ा कोरोना संक्रमण
  • भारत-अमेरिका के हालात सबसे खराब

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। विश्व में कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अमेरिका, भारत, ब्राजील, फ्रांस समेत दुनियाभर के देश इसका सामना कर रहे हैं। बीते 24 घंटों में दुनिया में 6 लाख 72 हजार 914 संक्रमितों की पहचान हुई और 10 हजार 767 लोगों की मौत हुई। नए संक्रमितों के आंकड़े की बात करें, तो सोमवार को दुनियाभर में आए केस के 47% मामले सिर्फ भारत में मिले। यहां 3 लाख 19 हजार 435 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

वहीं, तुर्की में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। यह 29 अप्रैल की शाम से लागू होगा और 17 मई तक चलेगा। इस दौरान इंटर सिटी ट्रांसपोर्ट पर भी लगाम लगाई है। ट्रांसपोर्ट सिर्फ 50% क्षमता के साथ ही ऑपरेट कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक दुनिया में 14 करोड़ 75 लाख 33 हजार 386 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 31 लाख 16 हजार 582 मरीजों की मौत हो गई है। दुनिया में सबसे अधिक 3 करोड़ 21 लाख 23 हजार 535 संक्रमित और 5 लाख 2 हजार 666 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,369,423), फ्रांस (5,565,080), रूस (4,717,321), तुर्की (4,667,281), ब्रिटेन (4,422,562), इटली (3,971,114), स्पेन (3,488,469), जर्मनी (3,312,653), अर्जेटीना (2,879,677), कोलंबिया (2,787,303), पोलैंड (2,762,323), ईरान (2,417,230) और मेक्सिको (2,328,391) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 391,936 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (215,113), भारत (195,123), ब्रिटेन (127,688), इटली (119,539), रूस (106,783), फ्रांस (103,415), जर्मनी (81,786), स्पेन (77,738), कोलंबिया (71,799), ईरान (70,070), पोलैंड (65,437), अर्जेटीना (62,087), पेरू (59,724) और दक्षिण अफ्रीका (54,186) हैं।

Tags:    

Similar News