Global Corona: दुनिया में बढ़ा कोरोना का खतरा, 14.11 करोड़ संक्रमित, 30.1 लाख लोगों की मौत

Global Corona: दुनिया में बढ़ा कोरोना का खतरा, 14.11 करोड़ संक्रमित, 30.1 लाख लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-19 04:40 GMT
Global Corona: दुनिया में बढ़ा कोरोना का खतरा, 14.11 करोड़ संक्रमित, 30.1 लाख लोगों की मौत
हाईलाइट
  • 14.11 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित
  • 30.1 लाख लोगों की कोरोना से मौत
  • दुनिया में बढ़ा कोरोना का खतरा

डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। कोरोना महामारी की नई लहर से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है। दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से मौतों का सिलसिला जारी है। दुनिया में कोरोना से मौतों का आंकड़ा तीस लाख के पार पहुंच चुका है। ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना के नए-नए वैरिएंट संक्रमण की लहर को और तेज कर रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.11 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 30.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।  

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी  के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक विश्व में कोरोना संक्रमण से 14 करोड़ 11 लाख 13 हजार 721 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 30 लाख 17 हजार 412 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में सबसे अधिक 3 करोड़ 16 लाख 8 हजार 532 कोरोना केस और 5 लाख 67 हजार 217 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,943,071), फ्रांस (5,350,520), रूस (4,649,044), ब्रिटेन (4,403,060), तुर्की (4,268,447), इटली (3,870,131), स्पेन (3,407,283), जर्मनी (3,155,522), अर्जेंटीना (2,694,014), पोलैंड (2,688,025), कोलंबिया (2,652,947), मेक्सिको (2,305,602) और ईरान (2,237,089) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 373,335 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (212,339), भारत (177,150), ब्रिटेन (127,518), इटली (116,927), रूस (103,834), फ्रांस (100,892), जर्मनी (79,979), स्पेन (76,981), कोलंबिया (68,328), ईरान (66,732), पोलैंड (62,032), अर्जेंटीना (59,228), पेरू (56,797) और दक्षिण अफ्रीका (53,736) हैं।

Tags:    

Similar News