राष्ट्रपति सामिया ने पहली महिला रक्षा मंत्री को किया नियुक्त
तंजानिया राष्ट्रपति सामिया ने पहली महिला रक्षा मंत्री को किया नियुक्त
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-14 08:30 GMT
हाईलाइट
- तंजानिया के राष्ट्रपति ने पहली महिला रक्षा मंत्री को किया नियुक्त
डिजिटल डेस्क, दार एस सलाम। तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स को पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को स्टेट हाउस में राष्ट्रपति संचार निदेशालय के हवाले से बताया कि टैक्स को एलियास क्वांडिकवा की जगह पर रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है जिनकी मौत हो गई थी।
टैक्स, दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) के पहले और एकमात्र कार्यकारी सचिव के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं, जो 1992 में राजनीतिक, सामाजिक-आर्थिक और सुरक्षा सहयोग और इसके 16 सदस्यों के बीच एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एक अंतर-सरकारी संगठन है।
(आईएएनएस)