श्रीलंका सरकार ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहा
कोविड-19 श्रीलंका सरकार ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहा
- श्रीलंका सरकार ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहा
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने अधिक से अधिक लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि इसके जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को समाप्त किया जा सकता है। देश में अभी भी नौ लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी बाकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की महामारी शाखा की निदेशक स्म्तिा गिनिगे के हवाले से डेली मिरर ने कहा कि देश में इस समय कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले 12 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या 1.76 करोड़ है और कोरोना का पहला टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 1.67 करोड़ हैं।
संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक जो लोग पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के इच्छुक थे उन्हें उल्टी सीधी बातों से बरगलाया गया है और इसी वजह से गलत धारणाएं उनके मस्तिष्क में बैठ गई हैं। श्रीलंका सरकार 20 वर्ष से अधिक लोगों के लिए बूस्टर डोज की तैयारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि श्रीलंका में 60 वर्ष से अधिक आयु के11 लाख लोगों ने सरकार के बार बार आह्वान के बाद भी बूस्टर डोज नहीं ली है क्योंकि कोविड संक्रमण के लिहाज से ये सबसे अधिक जोखिम में है। श्रीलंका में हाल के हफ्तों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के कारण कोविड मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और प्रतिदिन 1,000 से अधिक नए संक्रमण मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से आग्रह किया है कि यदि उनमें कोई भी कोविड लक्षण दिखता है तो वे तत्काल चिकित्सा उपचार लें और बिना किसी देरी के टीका लगवाएं। श्रीलंका में मार्च 2020 से अब तक कुल 6,40,578 कोविड संक्रमण और 16,086 मौतें दर्ज की गई हैं।
आईएएनएस