दक्षिण कोरिया मास्क छोड़कर सारे प्रतिबंध हटाने को तैयार

कोविड-19 दक्षिण कोरिया मास्क छोड़कर सारे प्रतिबंध हटाने को तैयार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-15 09:03 GMT
दक्षिण कोरिया मास्क छोड़कर सारे प्रतिबंध हटाने को तैयार
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरिया मास्क छोड़कर सारे प्रतिबंध हटाने को तैयार

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों को अगले सप्ताह से हटाने का फैसला किया है, लेकिन बीते महीने में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अभी भी फेस मास्क लगाना जरूरी होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने एक बैठक में कहा कि आधी रात को व्यापार कर्फ्यू और निजी समारोहों के लिए 10 लोगों की सीमा अगले सोमवार से हटा ली जाएगी।

आयोजनों और रैलियों पर 299 व्यक्ति की सीमा के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों पर 70 प्रतिशत क्षमता की सीमा 18 अप्रैल से हटा दी जाएगी, जबकि 25 अप्रैल से सिनेमाघरों, इनडोर खेल सुविधाओं और धार्मिक सुविधाओं के अंदर भोजन करने की अनुमति होगी।

किम ने कहा कि घर के अंदर मास्क पहनना होगा। दो सप्ताह बाद आउटडोर मास्क हटाना है या नहीं, इस पर निर्णय लिया जाएगा।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट और इसके सबवेरिएंट बीए.2 के कारण मामले मार्च में बढ़ गए थे।

देश ने बीते 24 घंटे में कोरोना के 125,846 नए मामले दर्ज किए गए।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News