दुनियाभर के प्रतिबंध झेल रहे रूस पर सैक्सो बैंक ने लगाए बैन, 6 जून से रूस और बेलारूस के ग्राहकों के ब्रोकरेज खाते होगे बंद

रूस-यूक्रेन तनाव दुनियाभर के प्रतिबंध झेल रहे रूस पर सैक्सो बैंक ने लगाए बैन, 6 जून से रूस और बेलारूस के ग्राहकों के ब्रोकरेज खाते होगे बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-09 10:46 GMT
हाईलाइट
  • 10 मानवीय कॉरिडोर पर सहमति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग का आज 45 वां दिन है। पश्चिमी देशों के प्रतिबंध झेल रहे रूस और उसके समर्थित देश बेलारूस के लोगों लिए आज एक बुरी खबर सामने आई हैं। प्रतिबंध के तौर पर  सैक्सो बैंक ने  रूस और बेलारूस के ग्राहकों के साथ काम करना बंद कर दिया है। बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रतिंबधों के कारण वह रूस और बेलारूस के ग्राहकों के ब्रोकरेज खाते 6 जून से बंद कर देगा।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा संघीय रजिस्टर में प्रकाशित एक अधिसूचना के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन ने रूस और बेलारूस के लिए निर्यात प्रतिबंधों का विस्तार करने का निर्णय लिया।

आज शनिवार को रूस और यूक्रेन के बीच 10 मानवीय कॉरिडोर पर सहमति बनी है।

टोचका-यू मिसाइल के शुक्रवार को कीव नियंत्रित क्रामाटोरस्क में रेलवे स्टेशन से टकराने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य नागरिक घायल हो गए।

बाइडेन ने रूस, बेलारूस के साथ व्यापार व्यवस्था को सख्त करने, ऊर्जा आयात पर प्रतिबंध लगाने के बिल पर हस्ताक्षर किए

Tags:    

Similar News