PAK को झटका, भारत के समर्थन में बोला रूस- 370 पर फैसला संवैधानिक

PAK को झटका, भारत के समर्थन में बोला रूस- 370 पर फैसला संवैधानिक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-10 04:36 GMT
PAK को झटका, भारत के समर्थन में बोला रूस- 370 पर फैसला संवैधानिक
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर और आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान को चौतरफा झटका
  • भारत के साथ आया रूस
  • कहा- 370 पर फैसला संविधान के अनुसार लिया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले को लेकर अब पाकिस्तान को रूस से बड़ा झटका लगा है। कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के भारत के फैसले का रूस ने समर्थन किया है। रूस ने मोदी सरकार के इस फैसले को संवैधानिक करारा देते हुए कहा है कि, हमें उम्मीद है भारत और पाकिस्तान, भारत द्वारा किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे। 

रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा, भारत ने जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटा और केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला संविधान के अनुसार ही लिया है। मॉस्को को उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर राज्य पर दिल्ली द्वारा लिए गए फैसले पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि नहीं होने देंगे।

रूस के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि, हमें उम्मीद है भारत-पाकिस्तान के मतभेदों को द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से हल किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे।

रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि, रूस ने भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य रखने का लगातार समर्थन किया है। हमें उम्मीद है कि दोनों द्वपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक प्रयासों से अपने मतभेद सुलझा लेंगे।

Tags:    

Similar News