ब्रिटेन में पीएम की रेस में हारे ऋषि सुनक, लिज ट्रस ने जीता चुनाव

ब्रिटेन को मिला नया पीएम ब्रिटेन में पीएम की रेस में हारे ऋषि सुनक, लिज ट्रस ने जीता चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-05 11:50 GMT
हाईलाइट
  • लिस ट्रस चुनी गईं पीएम

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय मूल के ऋषि सुनक आखिरकार ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं। यूके की विदेश मंत्री लिज ट्रस वहां की नई प्रधानमंत्री चुन की गई हैं। ट्रस अब ब्रिटेन के तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। सोमवार शाम को ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी का नेता लिस ट्रस चुन ली गई हैं।

गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन के पीएम पद से हटने के बाद ये कुर्सी खाली थी और ऋषि सुनक व विदेश मंत्री लिज ट्रस में से किसी एक को उनका उत्तराधिकारी बनना तय था। हालांकि अब 42 साल के ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में 47 साल की लिस ट्रस से हार गए हैं और ब्रिटेन की नई जिम्मेदारी ट्रस को सौंपी जाएगी।

खबरों के मुताबिक, कंजर्वेटिव पार्टी नेता लिज ट्रस को टोरी लीडरशिप के इस चुनाव में कुल 81,326 वोट मिले हैं, जबकि ऋषि सुनक को 60,399 मिले। कुल मिलाकर ऋषि सुनक 20,927 वोटों से हार गए। लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। इससे पहले मार्गरेट थैचर, थेरेसा मे इस पद पर जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। ब्रिटेन पीएम पद के इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के करीब एक लाख साठ हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया था।  

पीएम पद पर नामित होने के बाद बोली लिज ट्रस


 पीएम पद नामित होने के बाद लिज ट्रस ने कहा कि मैं ऊर्जा संकट और ऊर्जा आपूर्ति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर दीर्घकालिक मुद्दों पर करों में कटौती और हमारी अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए एक साहसिक योजना प्रदान करूंगीऔर हम 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक बड़ी जीत प्रदान करेंगे। 
 

ऋषि सुनक पर थीं भारत की नजर

वैसे ब्रिटेन में पीएम पद का चुनाव काफी दिलचस्प रहा, उसके पीछे की वजह भारतीय मूल के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक थे। ऋषि सुनक को लेकर भारत में भी ब्रिटेन चुनाव का माहौल गरम था और लोग हर वक्त अपडेट लिया करते थे। हालांकि, आज ऋषि सुनक पूरी तरह से पीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि ऋषि सुनक जाने माने शख्सियत इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

 

Tags:    

Similar News