प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा चीन की धमकियों को आस्ट्रेलिया कभी नहीं स्वीकार करेगा
विमान पर लेजर लाइट प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा चीन की धमकियों को आस्ट्रेलिया कभी नहीं स्वीकार करेगा
- राजनयिक और रक्षा दोनों माध्यमों से विरोध दर्ज
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आस्ट्रलियाई वायु सेना के विमान पर चीन की नौसेना द्वारा लेजर लाइट के इस्तेमाल की घटना को धमकी की कार्रवाई घोषित करते हुए कहा है कि उनका देश चीन की ऐसी धमकियों को कभी नहीं स्वीकार करेगा।
अराफु रा सागर में चीन की नौसेना के जहाज ने गत गुरुवार को आस्ट्रेलियाई वायु सेना के एक सर्विलांस विमान पी-8ए पोसाइडन पर लेजर लाइट का इस्तेमाल किया था।
मॉरिसन ने इस घटना को गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही भरा बताते हुए रविवार को कहा कि आस्ट्रेलिया चीन की सरकार के समक्ष अपने विरोध को राजनयिक और रक्षा दोनों माध्यमों से दर्ज करायेगा।
उन्होंने कहा कि चीन को यह बताना होगा कि आखिर उसके युद्धक पोत ने आस्ट्रेलिया के विशेष आर्थिक क्षेत्र में इस तरह की खतरनाक कार्रवाई क्यों की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई धमकाने के मकसद से की गयी है और आस्ट्रेलिया ऐसी धमकियों को नहीं स्वीकार करने वाला है।
(आईएएनएस)