पोम्पियो मंगलवार को पहुंचेंगे श्रीलंका
पोम्पियो मंगलवार को पहुंचेंगे श्रीलंका
- पोम्पियो मंगलवार को पहुंचेंगे श्रीलंका
कोलंबो, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचेंगे।
डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो आने के बाद, पोम्पियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान श्रीलंका का दौरा करने वाले उच्चतम स्तर के अमेरिकी गणमान्य व्यक्ति बन जाएंगे।
देश का दौरा करने वाले अंतिम उच्च स्तरीय अमेरिकी राजनयिक 2015 में पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी थे।
जून 2019 में, पोम्पियो ने श्रीलंका की एक योजनाबद्ध यात्रा रद्द कर दी थी।
उनका यह दौरा उनके श्रीलंकाई समकक्ष विदेश मंत्री दिनेश गनवार्डन केनिमंत्रण के बाद हो रही है।
अधिकारियों के अनुसार, पोम्पेयो को श्रीलंकाई नेतृत्व के साथ-साथ गनवार्डन के साथ आधिकारिक विचार-विमर्श करना है।
दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय जुड़ाव के कई क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।
न्यूज फर्स्ट एलके की रिपोर्ट के अनुसार, पोम्प्यिो के सहयोगी उनके पहुंचने से पहले ही तमाम तैयारियों के लिए 24 अक्टूबर को ही कोलंबो पहुंच चुके हैं।
एकेके/जेएनएस