सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौटे PM मोदी, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौटे PM मोदी, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-30 03:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लौट आए। वे आज (बुधवार) सुबह नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और उनके उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। 

कई मुद्दों पर गहन चर्चा
दोनों देशों के बीच कई गहन मुद्दों पर चर्चा की। नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। सऊदी अरब ने आतंक मुक्त भारत के अभियान में उसका समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। वहीं दोनों देशों के बीच भारत-सऊदी सामरिक भागीदारी परिषद के गठन के समझौते पर हस्ताक्षर हुए। क्राउन प्रिंस सलमान और पीएम मोदी इस परिषद के अध्यक्ष रहेंगे। हर दो वर्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। 

चलेगा रूपे कार्ड
सऊदी अरब में रूपे कार्ड शुरू करने पर एमओयू साइन किया गया। अब सऊदी अरब यूएई और बहरीन के बाद भारतीय डिजिटल पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करने वाला तीसरा देश बन गया है। सऊदी में करीब 25 लाख भारतीय कामगारों को रूपे कार्ड का इस्तेमाल करने पर लेनदेन करना सस्ता हो जाएगा। 

दोनों देशों के बीच हुए अहम करार

  • ई-माइग्रेशन सिस्टम शुरू का एग्रीमेंट
  • रक्षा उद्योग और सुरक्षा में सहयोग
  • दोनो देशों के बीच इस साल के अंत में पहला संयुक्त नेवी अभ्यास
  • महाराष्ट्र के रायगढ़ में सऊदी अरामको, अबु धाबी नेशनल ऑयल और भारतीय सार्वजनिक तेल कंपनियों की संयुक्त रिफाइनरी
  • इंडियन ऑयल मिडिल ईस्ट और सऊदी कंपनी अल जेरी के बीच समझौता
  • नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौता
  • दोनों देशों के बीच नागरिक उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर एमओयू
  • दवा निर्यात को नियमित करना और नशीली दवाओं रोकने में सहयोग


 

Tags:    

Similar News