विंग कमांडर की रिहाई के बदले इमरान के लिए शांति का नोबल मांग रहे पाकिस्तानी

विंग कमांडर की रिहाई के बदले इमरान के लिए शांति का नोबल मांग रहे पाकिस्तानी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-01 19:05 GMT
विंग कमांडर की रिहाई के बदले इमरान के लिए शांति का नोबल मांग रहे पाकिस्तानी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। दो दिनों तक पाकिस्तान की कैद में रहे भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। वाघा बॉर्डर के रास्ते उन्हें भारत लाया गया, जहां भारतीय वायुसेना ने उनका स्वागत किया। अब पाकिस्तान की जनता इमरान खान को शांति का मसीहा बताते हुए उन्हें शांति का नोबल पुरस्कार देने की मांग कर रही है।

पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर #NobelPeacePrizeForImranKhan और #NobelPrizeForImranKhan नाम से ट्रेंड चला रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान को जेनेवा संधि के तहत 8 दिनों के अंदर विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले करना ही पड़ता।

बता दें कि जेनेवा संधि के तहत किसी भी देश के युद्धबंदी को एक सैनिक की तरह पूरी सुविधाएं मुहैया करानी होगी और 7 दिनों के अंदर उसके देश के हवाले भी करना होता है। एक्ट के तहत पूछताछ के लिए जबरदस्ती नहीं की जा सकती, कोई दबाव भी नहीं बनाया जा सकता है। पर्याप्त पानी और खाने की व्यवस्था भी करनी होती है। इसके अलावा उन्हें सभी मेडिकल सुविधाएं भी मुहैया करानी होती हैं।

युद्धबंदियों (POW) के अधिकारों को बरकरार रखने के जेनेवा समझौते (Geneva Convention) में कई नियम दिए गए हैं। जेनेवा समझौते में 4 संधियां और 3 अतिरिक्त प्रोटोकॉल (मसौदे) शामिल हैं, जिसका मकसद युद्ध के वक्त मानवीय मूल्यों को बनाए रखने के लिए कानून तैयार करना है।

 

 

 

Tags:    

Similar News