कनाडा में कोविड-19 के 3 हजार 955 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार

कोरोना वायरस कनाडा में कोविड-19 के 3 हजार 955 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-15 04:30 GMT
हाईलाइट
  • मरने वालों की संख्या 27 हजार से भी ज्यादा

डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3,955 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,555,121 हो गई है। साथ ही कोरोना से 27,262 लोगों की मौतों हो चुकी है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी। कनाडा में कुल कोविड -19 मामले 1 सितंबर को 15 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। इस बीच, 44 लाख की आबादी वाले प्रांत अल्बर्टा ने मंगलवार को 1,434 नए मामले और 9 लोगों की मौत की सूचना दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि प्रांत में अब कोरोना के 18,265 सक्रिय मामले हैं और 212 आईसीयू सहित 822 अस्पताल में भर्ती हैं। अल्बर्टा की स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीना हिनशॉ ने ट्विटर पर कहा कि आईसीयू में 90 प्रतिशत से अधिक प्रवेश या तो बिना टीकाकरण के हैं या आंशिक रूप से टीकाकरण के हैं। कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो में मंगलवार को सात नई मौतें दर्ज की गईं, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 9,624 हो गईं।

मंगलवार को 80 लाख से ज्यादा आबादी वाले क्यूबेक प्रांत में 633 नए मामले और 7 नई मौतें दर्ज की गईं। कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने हाल ही में टीकाकरण कवरेज बढ़ाने और डेल्टा वैरिएंट के कारण बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अन्य उपायों को लागू करने का आह्वान किया।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News