चीन में अब लिंक्डइन बंद, फेसबुक ट्वीटर मेसेंजर पर पहले से लगी है पाबंदी

लिंक्डइन चीन में अब लिंक्डइन बंद, फेसबुक ट्वीटर मेसेंजर पर पहले से लगी है पाबंदी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-15 09:27 GMT
चीन में अब लिंक्डइन बंद, फेसबुक ट्वीटर मेसेंजर पर पहले से लगी है पाबंदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली  पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लिंक्डइन पर अब चीन में पाबंदी लगने वाली है। आपको बता दे फेसबुक, ट्वीटर, मेसेंजर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चीन में बंद है। अभी तक लिंक्डइन ही चीन में चालू था। अब ये भी चीन में बंद होने वाले है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने चीन से लिंक्डइन को हटाने की घोषणा कर दी है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन इंटरनेट रेगुलेटर ने माइक्रोसॉफ्ट से कंटेंट को बेहतर तरीके से मॉडरेट करने के लिए कहा था। रिपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लिंक्डइन ने चीन में कुछ संयुक्त राष्ट्र जर्नलिस्ट को ब्लॉक किया था। साथ ही कुछ शैक्षणिक संस्थाओं और रिसर्चर्स ने भी उनके अकाउंट को ब्लॉक करने का शक है। 
लिंक्डइन ने गुरुवार को अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि इस साल के अंत तक कंपनी प्लेटफॉर्म को एक स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन से रिप्लेस करेगी । इस नए वर्जन को इनजॉब्स  कहा जाएगा। इसका लक्ष्य जॉब पर होगा और इसमें सोशल फीड या शेयर का ऑप्शन नहीं मिलेगा। 
लिंक्डइन ने कहा "हमें चीनी मेंबर्स को जॉब्स तलाशने में सफलता मिली। लेकिन, ऐसी सफलता शेयर करने जैसे सामाजिक पहलुओं पर नहीं मिली।  लिंक्डइन प्लेटफॉर्म ने ये भी कहा कि हमें चीन में ज्यादा चैलेंजिंग ऑपरेटिंग एनवायरमेंट और ज्यादा कंप्लायंस रिक्वायरमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है ।  अब इसे वहां से हटाने का फैसला माइक्रोसॉफ्ट ने किया है जिसके पीछे की वजह अधिकारियों द्वारा इंटरनेट सेक्टर पर कड़ा नियंत्रण करना बताया जा रहा है। चीन में इसे सात साल पहले लॉन्च किया था। 

Tags:    

Similar News