कोविड-19: अमेरिका में कोरोना का कहर, कुल मामले डेढ़ लाख के पार, अब तक 2,953 की मौत
कोविड-19: अमेरिका में कोरोना का कहर, कुल मामले डेढ़ लाख के पार, अब तक 2,953 की मौत
Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-31 04:00 GMT
हाईलाइट
- अमेरिका में कोरोना का मामले डेढ़ लाख के पार
- अब तक 2
- 953 की मौत
वॉशिंगटन, 31 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों (एक इंटरेक्टिव मानचित्र) के हवाले से कहा कि अमेरिका में स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 6.15 बजे (2215 जीएमटी पर) तक कोविड-19 से संक्रमित 160,020 मामले थे और संक्रमण के चलते अब तक 2,953 मौतें हुई हैं। देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अकेले कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,218 मौतों के साथ 66 हजार से अधिक है।