कोरोना का ग्रहण: जापान का सबसे पुराना कार्टून Sazae-san के नए एपिसोड नहीं होंगे टेलिकास्ट, 1969 से हो रहा प्रसारित
कोरोना का ग्रहण: जापान का सबसे पुराना कार्टून Sazae-san के नए एपिसोड नहीं होंगे टेलिकास्ट, 1969 से हो रहा प्रसारित
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कार्टून Sazae-san पर कोरोनावायरस का ग्रहण लग गया है। दशकों से जापान में प्रसारित हो रहे इस कार्टून के पहली बार नए एपिसोड टेलिकास्ट नहीं होंगे। Sazae-san पहली बार 5 अक्टूबर 1969 में प्रसारित हुआ था। तब से यह लगातार टीवी पर बच्चों का मनोरंजन करते हुआ आ रहा है।
रविवार रात को होता है टेलिकास्ट
Sazae-san कार्टून एक टोक्यो परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें एक महिला साज़े मुख्य किरदार है। साज़े अपने माता-पिता, पति, बेटे, भाई और बहन के साथ रहती है। रविवार रात को टेलिकास्ट होने वाला यह कार्टून जापान में काफी लोकप्रिय है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
ब्रॉडकास्टर फूजी टेलीविजन नेटवर्क ने कहा कि Sazae-san कार्टून का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे समय तक चलने वाली एनिमेटेड टीवी सीरीज में दर्ज है। रविवार को इसकी घोषणा की गई कि 17 मई से इसके नए एपीसोड नहीं दिखाए जाएंगे। नेटवर्क ने कहा कि आगामी प्रसारण में दो साल पुराने एपिसोड होंगे। नए एपिसोड शुरू होने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
प्रेग्रेंट हुआ 60 वर्षीय बुजुर्ग ! मेडिकल रिपोर्ट देख उड़े परिजनों के होश
जापान में अबतक 633 लोगों की मौत
जापान में अबतक 15 हजार 847 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 633 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में लॉकडाउन है, जिसे पिछले सप्ताह मई के अंत तक बढ़ाया गया। हालांकि सरकार देश के कुछ हिस्सों में राहत देने का विचार कर रही है।