इजरायल का हाई-टेक सेवाओं का निर्यात 21.8 प्रतिशत बढ़ा
दस महीनों में इजरायल का हाई-टेक सेवाओं का निर्यात 21.8 प्रतिशत बढ़ा
- इजरायल का हाई-टेक सेवाओं का निर्यात 21.8 प्रतिशत बढ़ा
डिजिटल डेस्क, जेरूसलम। इजरायल में 2021 के पहले दस महीनों में हाई-टेक उद्योग सेवाओं का निर्यात, स्टार्ट-अप कंपनियों को छोड़कर, 21.8 प्रतिशत बढ़ा है। ये जानकारी राज्य के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट से सामने आई है।
मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायल की हाई-टेक उद्योग सेवाओं का निर्यात जनवरी-अक्टूबर 2020 में 28.44 अरब डॉलर से बढ़कर 2021 में इसी अवधि में 34.65 अरब डॉलर हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेवाओं का निर्यात कंप्यूटिंग, विज्ञापन, दूरसंचार, निर्माण और लेखांकन जैसे उत्पादों की बिक्री और वितरण से हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की स्टार्ट-अप कंपनियों से सेवाओं का निर्यात 2021 के पहले 10 महीनों में कुल 2.16 अरब डॉलर रहा, जो साल दर साल बढ़कर 209 प्रतिशत से ज्यादा हो गया।
पहले 10 महीनों में सेवाओं का कुल इजरायली निर्यात 32.6 प्रतिशत बढ़ गया जो कि 43.83 अरब डॉलर से बढ़कर 58.1 अरब डॉलर हो गया है।
आईएएनएस