Air Strike: रॉकेट अटैक के बदले इजराइल ने हमास के ठिकानों पर किया हवाई हमला

Air Strike: रॉकेट अटैक के बदले इजराइल ने हमास के ठिकानों पर किया हवाई हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-30 03:02 GMT
हाईलाइट
  • जवाब में अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर में एयर स्ट्राइक
  • हमास ने इजराइल में बीती रात किया रॉकेट हमला

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजराइल की वायुसेना ने एक बार फिर गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों बुधवार रात पर एयर स्ट्राइक की है। इस हवाई हमले की जानकारी इजराइल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने साझा की है। IDF ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि बीती रात गाजा की ओर से इजरायल में एक रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारे लॉन्च किए गए थे। इसके जवाब में IDF ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। IDF के द्वारा हथियार बनाने वाले स्थानों और अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया।"

हमले में कोई क्षति नहीं
अब तक फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस एयर स्ट्राइक में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा इजराइली मीडिया ने भी बताया है कि हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले में भी किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। IDF के एक प्रवक्ता ने कहा कि "गाजा पट्टी के अंदर और बाहर जो कुछ भी हो रहा है उसका जिम्मेदार हमास है।" उन्होंने आगे कहा कि "यदि हमास की ओर से इजरायल के नागरिकों को निशाना बनाया गया, तो उसे इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।"

Tags:    

Similar News