अफगानिस्तान में खाने के पड़े लाले, एक-एक रोटी को तरस रहे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

तालिबान भुखमरी की कगार पर अफगानिस्तान में खाने के पड़े लाले, एक-एक रोटी को तरस रहे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 12:21 GMT
अफगानिस्तान में खाने के पड़े लाले, एक-एक रोटी को तरस रहे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
हाईलाइट
  • भुखमरी की चौखट पर आ खड़ा हुआ अफगानिस्तान

डिजिटल डेस्क, काबुल, अनुपम तिवारी। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां की जनता की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस वक्त तो हाल ये है कि दो जून की रोटी भी मिलना कठिन हो गया है। लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं। तालिबान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। वहां की जनता एक तरफ तालिबान के तानाशाह रवैए तो दूसरी तरफ भुखमरी के संकट से परेशान है। सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अफगानी नागरिकों का हाल क्या है? 

रोटी पाने के लिए मारामारी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो अफगानिस्तान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी से लोग रोटी बांट रहे हैं और उस गाड़ी को महिलाएं, बच्चे तथा स्थानीय लोगों ने घेर रखा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी से रोटी को फेंका जा रहा है तथा भीड़ रोटी को कैच कर रही है और अफरातफरी का माहौल है। एक-एक रोटी को पाने के लिए लोग दौड़ रहे हैं। भारतीय पत्रकार उमाशंकर सिंह ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि अफगानिस्तान में रोटी के लिए तरसते लोग। वीडियो को देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वायरल वीडियो देखने के बाद क्या कहा-

 

Tags:    

Similar News