अमेरिका: 'Howdy Modi' इवेंट में मंच साझा करेंगे मोदी-ट्रंप, जुटेंगे 50 हजार लोग
अमेरिका: 'Howdy Modi' इवेंट में मंच साझा करेंगे मोदी-ट्रंप, जुटेंगे 50 हजार लोग
- 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी और ट्रंप एक साथ भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे
- इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। "Howdy Modi" कार्यक्रम 22 सितंबर को आयोजित होगा और इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक मंच पर नजर आएंगे। कार्यक्रम में भारत-अमेरिका के करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
Office of Press Secy,White House: On Sept 22,President Donald J. Trump will travel to Houston, Texas,Wapakoneta,Ohio,to underscore important partnerships between United StatesIndia,Australia. In Houston,President Trump will participate in an event with Indian PM Narendra Modi. pic.twitter.com/tKAMLzwwfs
— ANI (@ANI) September 15, 2019
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मंच साझा करेंगे। 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी और ट्रंप एक साथ भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस ने ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है।
Indian Ambassador to US,Harsh Vardhan Shringla to ANI: Two leaders addressing the ‘Howdy Modi’ event is historicunprecedented. It reflects not only closenesscomfort levels in the relationship but also the personal chemistryfriendship between PM Modi and President Trump. https://t.co/csNHbNPz3L pic.twitter.com/uhyTyJfPoB
— ANI (@ANI) September 16, 2019
बता दें कि, इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे। इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि 8 हजार लोग वेटिंग लिस्ट में हैं।
व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव स्टेफिनी ने बयान जारी कर कहा, मोदी और ट्रंप की यह जॉइंट रैली भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का अहम मौका होगी। पीएम ऑफिस की तरफ से ही इसके लिए न्योता दिया गया था।
भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ट्रंप का इस इवेंट में शामिल होना ऐतिहासिक है। यह भारत-अमेरिका की मजबूत दोस्ती के रिश्ते को बयां करता है। "Howdy Modi" पोप के बाद अमेरिका में किसी विदेशी लीडर के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। वहीं पीएम मोदी के दोबारा से जीतकर सत्ता में आने के बाद अमेरिका में यह पहला कार्यक्रम हैं।