काबुल एयरपोर्ट जा रहे एक जर्मन नागरिक को तालिबान ने गोली मारी

Afghanistan काबुल एयरपोर्ट जा रहे एक जर्मन नागरिक को तालिबान ने गोली मारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-20 13:32 GMT
काबुल एयरपोर्ट जा रहे एक जर्मन नागरिक को तालिबान ने गोली मारी
हाईलाइट
  • उसकी जान को किसी तरह का कोई खतरा नहीं
  • इलाज जारी
  • जर्मनी का नागरिक काबुल एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था
  • जर्मनी के नागरिक को तालिबान ने गोली मार दी

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफागानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट जा रहे एक जर्मनी के नागरिक को तालिबान ने गोली मार दी। हालांकि उसकी जान को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। उसका इलाज किया जा रहा है। जर्मन सरकार की प्रवक्ता उलरिके डेमर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि जर्मन नागरिक को जल्द ही अफगानिस्तान से बाहर निकाल लिया जाएगा।

इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफर बर्गर ने कहा कि अफगानिस्तान और पड़ोसी देशों में मानवीय सहायता के लिए जर्मनी तत्काल 10 करोड़ यूरो प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि मदद के लिए दी जाने वाली ये रकम सीधे यूएनएचसीआर जैसे सहायता संगठनों को जाएगी, तालिबान को नहीं। वहीं बर्लिन में डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि जर्मनी दूरदराज के क्षेत्रों में फंसे जर्मनों को निकालने के लिए काबुल में दो लाइन हेलीकॉप्टर भेजेगा।

उधर, आलोचना बढ़ने पर नाटो ने अफगानिस्तान से इवेक्यूएशन में तेजी लाने का संकल्प लिया। नाटो के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान के अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से 18,000 से अधिक लोगों को काबुल से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने  के प्रयासों को बढ़ाया जाएगा। तालिबान के कब्जे के बाद से हजारों लोग, देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News