कोरोना वायरस: फिलिस्तीन में कोविड-19 संक्रमण के चलते पहली मौत
कोरोना वायरस: फिलिस्तीन में कोविड-19 संक्रमण के चलते पहली मौत
Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-26 04:00 GMT
हाईलाइट
- फिलिस्तीन में कोविड-19 संक्रमण के चलते पहली मौत
डिजिटल डेस्क, रामाल्लाह (आईएएनएस)। फिलिस्तीन में कोविड-19 संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने इस बात की घोषणा की।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलिस्तीन अथॉरिटी के प्रवक्ता इब्राहिम मेल्हेम के हवाले से कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई लगभग 60 वर्षीय एक महिला की बुधवार शाम को मौत हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि शाम को ही महिला की बेटी और दामाद के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 5 मार्च से अब तक 64 पहुंच गई है। वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में क्रमश: 62 और दो मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को वायरस के संक्रमण को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए चीन के अनुभवों से सबक लेने की आवश्यकता है।