नमाज के वक्त पेशावर में धमाका, 40 से ज्यादा की मौत, 50 घायल
पाकिस्तान में बम ब्लास्ट नमाज के वक्त पेशावर में धमाका, 40 से ज्यादा की मौत, 50 घायल
- धमाका पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक आत्मघाती बम हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। धमाका पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है।
People can’t see such images ; they are someone’s loved ones . How many times will we pick up our beloveds bodies in pieces #PeshawarunderAttack pic.twitter.com/ll77u1rpSQ
— Samar Haroon Bilour (@SamarHBilour) March 4, 2022
पेशावर पुलिस के मुताबिक, शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
#Peshawar blast is Shia Genocide#Peshawar is easy to blame on foreign hands and absolve the Government of responsibility but hard to lay hands on secret agendas with terrorists #Peshawarblast #PeshawarunderAttack pic.twitter.com/Mj9wy3jyO2
— Sohail Prince (@sohail_ak786) March 4, 2022
Atleast 30 people killed and more than 50 injured in a bomb explosion during Friday prayers at a mosque in Peshawar, Pakistan: Geo News pic.twitter.com/ZMaIZ7UVOg
— ANI (@ANI) March 4, 2022
बचाव दल मौका पर पहुंच गया है और घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपने वाहनों पर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। लेडी रीडिंग अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि अभी भी10 घायलों की हालत गंभीर है।
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, प्रधान मंत्री इमरान खान ने इमामबाड़े पर हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने का निर्देश दिया।