जापान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, 4 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा
आपदा जापान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, 4 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा
- भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे
डिजिटल डेस्क, फुकुशिमा। जापान में बुधवार रेत फुकुशिमा तट पर तेज तीव्रता का भूकंप आया। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 बताई गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे बताया। भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। एएफफी न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप से एक बुलेट ट्रेन बेपटरी हो गई।
टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी सूत्र के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद करीब 20 लाख घर अंधेरे में डूबे रहे। हालांकि शहर की कई बड़ी मंजिल हिलती हुई नजर आई लेकिन भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन और अनुमान अभी नहीं बताया गया।
Two killed and dozens injured in the overnight earthquake that rattled large parts of east Japan: AFP
— ANI (@ANI) March 17, 2022
Drone images show a derailed Shinkansen bullet train in Shiroishi, Miyagi prefecture, after a 7.4-magnitude quake in large parts of east Japan overnight (Image source: AFP) pic.twitter.com/mfWJ1yEneo