Covid19 China: 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं, चीन में खत्म हुआ कोरोना !
Covid19 China: 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं, चीन में खत्म हुआ कोरोना !
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है वहीं चीन इस महामारी से उबरता नजर आ रहा है। चीन में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। पिछले साल के अंत यानी दिसंबर में चीन से कोरोना के मामलों की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से चीन में मंगलवार पहला ऐसा दिन रहा जब कोरोना वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।
China reports no new #Coronavirus death for the first time: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 7, 2020
कोरोना पॉजिटिव PM बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, ICU में किया गया शिफ्ट
बता दें कि, दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन में हुई थी, वुहान प्रांत में सबसे पहला मामला सामने आया था। उसके बाद चीन में हजारों केस सामने आए, हजारों लोगों की जान गई। चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क के अनुसार, मार्च महीने के मध्य के बाद से ही चीन में कोरोना के मामले कम हुए हैं। चीन में अब तक कोरोना के कुल 81,740 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3,331 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना से संक्रमित हुए 77,167 लोग ठीक हुए हैं।
कोविड-19 से वैश्विक परिस्थिति में हमेशा के लिए बदलाव आ जाएगा: हेनरी किसिंगर