Coronavirus: 194 देशों तक फैला 'कोरोना' 16,462 लोगों की गई जान, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों की होगी मौत !
Coronavirus: 194 देशों तक फैला 'कोरोना' 16,462 लोगों की गई जान, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों की होगी मौत !
- 194 देशों तक फैला 'कोरोना' 16
- 462 लोगों की गई जान
- दुनिया भर में कोरोनावायरस का कहर जारी
डिजिटल डेस्क, कैनबरा। चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 24 मार्च 2020 यानि मंगलवार सुबह तक कोरोनावायरस से 16,462 लोगों की जान जा चुकी है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 375,682 तक पहुंच गई है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की स्टडी में कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा किया गया। स्टडी के मुताबिक अगर समय रहते इस महामारी को कंट्रोल नहीं किया गया तो दुनिया भर में करीब 6 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Sex education: सेक्स या किस करने से भी फैलता है कोरोना वायरस ? जानें पूरा सच
सीएनए के मुताबिक अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 3490 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1 लाख से अधिक लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
स्टडी के मुताबिक कोरोनावायरस से ब्रिटेन में 64 हजार लोगों की मौतें, जर्मनी में 79 हजार और फ्रांस में 60 हजार मौतों की आशंका जाहिर की गई है।
स्टडी में अगर भारत देश की बात की जाए तो यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख 30 हजार से ज्यादा हो सकती है। रिसर्चर्स ने स्टडी में यह बात भी बताई है कि अमेरिका में सामान्य इन्फ्लूएंजा से हर साल 55 हजार लोगों की मौत हो जाती है।
स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 2 फीसदी होगी। अगर विश्व स्तर की बात की जाए तो यहां मृत्यु दर 3.4 फीसदी तक रह सकती है।स्टडी में यह भी बताया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की इकोनॉमी पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में पाया गया है कि ये महामारी बहुत ज्यादा खतरनाक है। अब तक इसका इलाज नहीं खोजा गया है। समय रहते इस वायरस पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो इससे करोड़ों की संख्या में लोगों की जान जाएगी। स्टडी में दावा किया गया है। महामारी की सबसे कम खतरनाक स्थिति में, पहले एक साल के भीतर, डेढ़ करोड़ लोगों की मौत की आशंका जाहिर की गई है।