चीन में लगातार बढ़ने लगे कोरोना के केस, अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा असर
फिर लौट आया कोरोना चीन में लगातार बढ़ने लगे कोरोना के केस, अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा असर
- अस्पतालों में क्वारंटीन करने के लिए भी जगह कम पड़ रही है।
डिजिटस डेस्क,नई दिल्ली। कोरोना ने फिर से चीन में दस्तक दे दी है। कोरोना की वजह से चीन के हालात फिर से बिगडते हुए दिखाई दे रहे है। यहां पर कोरोना के केस लगातार बढ़ने लगे है। हालात ये है कि चीन को कोरोना के डर से कई शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है। जानकारो का मानना है कि इसका असर चीन की अर्थ व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। साथ ही आने वाले कुछ ही दिनों चीन की स्वास्थ्य सेवाओं में भी दबाव बढ़ेगा।
चीन मे बीते कुछ सप्ताह में ही 14000 के ऊपर केस सामने आए है। कोविड-19 महामारी के लिहाज से देखा जाए तो चीन के लिए आने वाले सप्ताह निर्णायक साबित हो सकते है। अगर कोरोना के केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो हालात बहुत गंभीर हो सकते है। जिसके कारण चीन को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
चीन के कुछ हिस्सों में हाल यह है कि लोगों को यहां टेस्ट के लिए मुसीबतों का सामने करना पड़ रहा है। चीन के उत्तरी प्रांत जिलिन में सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। यही नहीं अधिक प्रभावित जगहों पर तो अस्पतालों में क्वारंटीन करने के लिए भी जगह कम पड़ रही है। इसलिए अस्थाई अस्पताल बनाए गए है।
चीन के कई शहरों में हाल यह है कि लोग यहां पर लॉकडाउन के कारण घरों पर रहने को मजबूर है। चीन को शेनजेन में लोगों से कहा गया है कि जरूरी समान लेने के लिए घर का कोई एक सदस्य तीन दिन में एक बार ही बाहर जा सकता है। हालांकि चीन में कोरोना के खतरे को देखते हुए कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों का पहचान करने और उसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन सतर्कता दिखा रहा है। ताकि कोरोना पर जल्द काबू पा सके।