दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले 2 लाख से कम, सरकार प्रतिबंधों में देगी ढील

कोविड-19 दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले 2 लाख से कम, सरकार प्रतिबंधों में देगी ढील

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-13 05:30 GMT
दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले 2 लाख से कम, सरकार प्रतिबंधों में देगी ढील
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले 2 लाख से कम
  • सरकार प्रतिबंधों में देगी ढील

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए मामले बुधवार को 2 लाख से कम दर्ज किए गए, सरकार ने सामान्य स्थिति होने के बाद और ढील देने की तैयारी की है।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 195,419 मामले सामने आए, जिनमें से 37 मामले बाहरी हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,830,644 हो गई है।

कोरोना से बीते 24 घंटे में 184 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,034 हो गई है। डेथ रेट 0.13 प्रतिशत है।

गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर 1,014 हो गई है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News