चीन ने अफगानिस्तान को एक हजार टन से अधिक राहत सामग्री भेजी

चीन बना हमदर्द चीन ने अफगानिस्तान को एक हजार टन से अधिक राहत सामग्री भेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-22 13:00 GMT
चीन ने अफगानिस्तान को एक हजार टन से अधिक राहत सामग्री भेजी
हाईलाइट
  • चीन ने भेजा अफगानिस्तान में राहत साम्रगी
  • मालगाड़ी से राहत सामग्री मजार ए शरीफ पहुंचेगी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। रविवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट पर 1 हजार टन से अधिक राहत सामग्री से भरी एक विशेष मालगाड़ी शिनच्यांग के वुशी स्टेशन से रवाना हुई। यह राहत सामग्री सीमांत पोर्ट खोरगोस को पार कर अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में पहुंचेगी, इसमें 12 दिन लगेंगे। यह तीसरी शिनच्यांग-अफगानिस्तान विशेष मालगाड़ी है। इसमें शिनच्यांग द्वारा अफगानिस्तान को सर्दी के लिए भेजी गयी आपात सामग्री है, जैसे मोटे कपड़े, जूते, कंबल, दूध पाउडर आदि।चीन द्वारा इस साल जून के अंत के बाद विशेष मालगाड़ी के जरिए अफगानिस्तान को 2600 टन से अधिक मानवीय राहत सामग्री भेजी जा चुकी है। ध्यान रहे, शिनच्यांग अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। शिनच्यांग-अफगानिस्तान मालगाड़ी के संचालन से अफगानिस्तान को राहत सामग्री प्रदान करने के लिए एक नया रास्ता प्रशस्त हुआ है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News