कोरोना नियंत्रण में विफल रहा चीन, कोविड की जगह निमोनिया को बता रहा मौत की वजह, जीरो कोविड पॉलिसी में ढील के बाद बढ़ी संक्रमितों की संख्या

कोरोना की गिरफ्त में ड्रैगन कोरोना नियंत्रण में विफल रहा चीन, कोविड की जगह निमोनिया को बता रहा मौत की वजह, जीरो कोविड पॉलिसी में ढील के बाद बढ़ी संक्रमितों की संख्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-17 15:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने दी रियायत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चीन में कोरोना से मरने वालों की तदाद एक बार फिर से बढ़ने लगी है। लेकिन चीनी सरकार इस सच को मानने की बजाय इन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। हद तो तब हो गया जब मृतकों के प्रमाण पत्र के साथ छेड़छाड़ देखी गई, जहां मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत की वजह कोरोना वायरस न होकर अन्य बीमारियों को बताई गई। पूर्वी बीजिंग में एक शवदाहगृह के बाहर शाम को कई लोग कड़ाके की ठंड में खड़े थें। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम सुरक्षात्मक कपड़े पहने हुए मृतक का नाम पुकारता है। तो मृतक का एक रिश्तेदार ताबूत के पास आकर शव की पहचान करता है। फिर रिश्तेदार ने कहा कि उनका प्रियजन कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था।  

कुछ माह पहले चीन में कोरोना वायरस की वजह से कोई भी मौत होने की खबर सामने नहीं आ रहा थी, लेकिन फिर बीते हफ्ते से चीन में कोरोना से मरने वालों की सख्या में लगातार बढ़तोतरी देखी जा रही है। हालांकि, चीन में कोविड-19 के मामले ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं। जब यहां के लोगों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने पिछले माह कोरोना के पाबंदियों में राहत दी थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने लोग संक्रमण की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। इस मामले को लेकर एक महिला ने बताया कि उनकी बुजुर्ग रिश्तेदार दिसंबर की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित हो गई थी और फिर शुक्रवार की सुबह एक आपातकाल वार्ड में उनकी मृत्यू हो गई। 

मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ छेड़छाड़

जिसके बाद महिला ने आगे बताया कि आपातकालिन वार्ड में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त नर्स मौजूद नहीं थे। फिर महिला ने कार्रवाई के डर से अपना नाम उजागर करने से मना कर दिया। कुछ लोगों ने मृत्यू प्रमाणपत्र के बारे में बताते हुए कहा कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है उनके मृत्यू प्रमाणपत्र में मौत की वजह "निमोनिया" बताया जा रहा है। शमशानघाट के परिसर में दुकानों के तीन कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर रोज करीब 150 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। 

विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने दी रियायत

बीते कई दिनों से कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए चीनी सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी में रियायत दी है। चीन का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब वहां के कई शहरों में लगातार विरोध प्रदर्शन और हिस्सा देखने को मिला था। इसके साथ ही अब यात्रा कर रहे लोगों की ट्रैकिंग से भी छूट दे दी गई है और टेस्टिंग को लेकर भी थोड़ी राहत दे दी है। 

कुछ चीजों में चीनी सरकार ने दी छूट

जीरो काविड पॉलिसी के विरोध को देखते हुए चीनी सरकार ने राज्य के शीर्ष औधोगिक और व्यावसायिक केंद्र ग्वागझू के कुछ क्षेत्रों में अस्थायी प्रतिबंध हटा दिए है। साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को अलग वार्ड देने के बजाय घरों के एक अलग कमरे में रहने का आंदेश दिया गया है। सरकारी मीडिया के मुताबिक बीजिंग,शिजियाझुआंग, ताइयुआन के अलावा अन्य कई शहरों में कोविड प्रतिबंधों में छूट दी गई है।  

Tags:    

Similar News