कनाडा ने कोरोना के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंध हटाए
कोविड-19 कनाडा ने कोरोना के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंध हटाए
- कनाडा ने कोरोना के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंध हटाए
डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा में 21 मार्च से मास्क की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी साथ ही आने वाले हफ्तों में पूरे कनाडा में कोरोना के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। ये जानकारी ओंटारियो के स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में सबसे बड़ी आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कीरन मूर ने एक बयान में कहा कि सरकार अधिकांश जगहों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता हटा देगी।
उन्होंने कहा कि ओंटारियो में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब कई जगहों को फिर से खोला जा रहा है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, बल्कि हमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है।
कनाडा की मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा के अंदर संघीय एजेंसियां स्थिति का मूल्यांकन कर रही हैं।
अन्य प्रांतों में भी कोरोना सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। अल्बर्टा ने 1 मार्च को लगभग सभी कोरोना प्रतिबंध हटा दिए हैं।
सीटीवी ने बुधवार को अपडेट किया कि 3.7 करोड़ की आबादी वाले कनाडा में कोरोना के 3,341,487 मामले सामने आए जबकि 37,134 लोगों की मौत हुई है।
आईएएनएस