अफगानिस्तान के कंधार में बड़ा बम धमाका, 34 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के कंधार में बड़ा बम धमाका, 34 लोगों की मौत
- धमाका कंधार शहर के बीच बने हाईवे के पास हुआ
- अफगानिस्तान के कंधार शहर बम धमाका
- धमाके में 34 लोगों की मारे जाने की खबर
डिजिटल डेस्क, कंधार। अफगानिस्तान के कंधार शहर में बुधवार सुबह एक बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाके में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है।मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका कंधार शहर के बीच बने हाईवे के पास हुआ है। ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमले की जांच की जा रही है। हालांकि ये आतंकी हमले को कैसे अंजाम दिया गया, इसका अभी तक पता नहीं लग सका है।
यह हमला कंधार प्रांत के एक व्यस्त बाजार में हुए आत्मघाती हमले के तीन दिन बाद हुआ है। इससे पहले वाले हमले में तीन बच्चों और अन्य 23 लोगों की मौत हुई थी। पिछले एक सप्ताह में अफगानिस्तान में ये दूसरा बड़ा ब्लास्ट है। इससे पहले काबुल में गुरुवार को तीन धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई, इस हमले में भी पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई थी।