अमेजन जंगल में आग: 3 हफ्ते से जल रहा 'दुनिया का फेफड़ा', पर्यावरण को नुकसान

अमेजन जंगल में आग: 3 हफ्ते से जल रहा 'दुनिया का फेफड़ा', पर्यावरण को नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-22 10:37 GMT
अमेजन जंगल में आग: 3 हफ्ते से जल रहा 'दुनिया का फेफड़ा', पर्यावरण को नुकसान
हाईलाइट
  • जंगल में भीषण आग की वजह से जानवरों की भी हो रही मौत
  • ब्राजील का साओ पाउलो धुंध की वजह से अंधेरे में डूबा
  • ब्राजील में करीब तीन हफ्ते से जल रहे अमेजन के जंगल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील में अमेजन के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है। पूरी दुनिया की करीब 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाला अमेजन जंगल करीब 2 हफ्ते से आग से सुलग रहा है। जिसकी वजह से जानवरों की भी मौत हो रही है, आस-पास के इलाके धुएं के कारण अंधेरे में डूब गए हैं। पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। जंगलों में लगी आग इतनी भीषण है कि अंतरिक्ष से भी तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। 

वहीं विशेषज्ञों का दावा है कि, ब्राजील में जंगलों की कटाई के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले कुछ शहरों को काले गहरे धुएं ने ढक लिया था जिससे जबर्दस्त एयर पॉल्युशन की समस्या पैदा हो गई और सबकुछ धुंधला हो गया। पर्यावरण कार्यकर्ता ताजा हालात के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है, राष्ट्रपति लकड़ी तस्करों और अवैध खनन में लोगों का तुष्टीकरण करते हैं जिससे जंगलों की दुर्दशा बढ़ रही है। 

 

Tags:    

Similar News