पाकिस्तान में कोविड-19 के 599 नए मामले दर्ज
कोरोना का कहर पाकिस्तान में कोविड-19 के 599 नए मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 599 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते देश भर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,548,394 हो गई है। इसकी सूचना देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से बताया कि इसी अवधि में कोरोना वायरस से तीन मरीजों की मौत हुई, जिससे देशभर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 30,455 हो गया।
बुधवार को, पूरे पाकिस्तान में 21,315 कोविड टेस्ट किए गए। पॉजिटिव अनुपात 2.81 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इनके अलावा, 170 संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.