जापान में 5.8 तीव्रता के भूकंप झटके, सुनामी की चेतावनी जारी नहीं
तोचिगी प्रान्त जापान में 5.8 तीव्रता के भूकंप झटके, सुनामी की चेतावनी जारी नहीं
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 10:30 GMT
डिजिटल डेस्क, टोक्यो । जापान के तोचिगी प्रान्त के उत्सुनोमिया शहर में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता के भूकंप झटके आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने जानकारी दी कि भूकंप शाम 5.37 बजे आया था। इसका केंद्र 32.1 डिग्री उत्तर अक्षांश और 138.5 डिग्री पूर्व देशांतर पर और 380 किमी की गहराई पर था। जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर टोक्यो प्रान्त के कुछ हिस्सों में भूकंप 3 दर्ज किया गया। अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
(आईएएनएस)