क्यूबा में कोरोना के 479 नए मामले

कोविड-19 क्यूबा में कोरोना के 479 नए मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-16 07:30 GMT
क्यूबा में कोरोना के 479 नए मामले
हाईलाइट
  • क्यूबा में कोरोना के 479 नए मामले

डिजिटल डेस्क, हवाना। क्यूबा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 479 मामले सामने आए, जबकि कोई मौत नहीं हुई है, जिससे मामलों और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,099,042 और 8,519 हो गई है। ये जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में कुल 1,951 सक्रिय मामले हैं, जो हाल के हफ्तों में सबसे कम है।

कैमागुए प्रांत में 89 मामले सामने आए। इसके बाद हवाना में 50 और विला क्लारा में 41 मामले दर्ज किए गए हैं।

क्यूबा के 1.12 करोड़ निवासियों में से लगभग 99 लाख लोगों को अब तक कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, जबकि 64 लाख से अधिक को बूस्टर डोज दी गई है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News