बांग्लादेश में एएल-बीएनपी संघर्ष में 45 घायल, 6 हिरासत में
झड़प बांग्लादेश में एएल-बीएनपी संघर्ष में 45 घायल, 6 हिरासत में
- आंसूगैस के गोले छोड़े
डिजिटल डेस्क, ढाका। जमालपुर के सदर उपजिला में शनिवार दोपहर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम 45 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में बीएनपी के एक नेता समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी और आंसूगैस के गोले दागने पड़े।
टिटपल्ला यूनियन अवामी लीग के महासचिव दौलतुज्जमां ने दावा किया कि अवामी लीग की रैली में बीएनपी नेताओं और कार्यकतार्ओं के अचानक हुए हमले में खुद सहित तीन लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने कहा कि अवामी लीग और बीएनपी शनिवार दोपहर कमालखान बाजार में अलग-अलग रैलियां कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई।
सदर थाना प्रभारी काजी शाहनवाज ने बताया कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए 34 राउंड फायरिंग की और आंसूगैस के गोले छोड़े।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.