3 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 353 नए मामले

कोरोना अपडेट 3 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 353 नए मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-04 12:01 GMT
3 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 353 नए मामले
हाईलाइट
  • 3 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 353 नए मामले

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने 4 मई को कहा कि 3 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 362 नए मामले सामने आए, जिनमें 353 स्थानीय मामले हैं। 16 लोगों ने वायरस संक्रमण से अपनी जान गंवाई, जो सभी शांगहाई में थे।

3 मई की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में 14,520 सक्रिय मामले बने हुए हैं, जिनमें 620 मामलों की स्थिति गंभीर बताई गई है। अब तक 4,69,877 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं। बगैर लक्षण वाले 5,136 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 5,075 मामले स्थानीय हैं। महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 5,04,904 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 3,30,880 मामले शामिल हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News