देशभर में 3 हजार 439 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 62 हजार के पार
सिंगापुर कोरोना देशभर में 3 हजार 439 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 62 हजार के पार
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-22 03:30 GMT
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में कोरोना वायरस के 3,439 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 162,026 हो गई है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के हवाले से कहा, नए मामलों में से, 2,937 मामले समुदाय से हैं और 500 प्रवासी श्रमिकों और 2 मामले बाहर से आए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कुल 1,613 संक्रमित मामले अस्पतालों में हैं, जिनमें से गंभीर बीमारी के 346 मामलों को ऑक्सीजन सप्लीमेंट की जरूरत है और 61 गंभीर स्थिति में गहन देखभाल इकाइयों में हैं। मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 हो गई है।
(आईएएनएस)