Global Coronavirus: दुनिया में कोरोना के केस 14.43 करोड़ के पार, 30.6 लाख मौत, अमेरिका-भारत की स्थिति चिंताजनक
Global Coronavirus: दुनिया में कोरोना के केस 14.43 करोड़ के पार, 30.6 लाख मौत, अमेरिका-भारत की स्थिति चिंताजनक
- अमेरिका-भारत की स्थिति चिंताजनक
- कोरोनावायरस से 30.6 लाख लोगों की मौत
- दुनिया में कोरोना के केस 14.43 करोड़ के पार
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अमेरिका, भारत, तुर्की, ब्राजील, इटली, फ्रांस, रूस समेत कई देशों की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना बेकाबू हो चुका है। भारत में इन दिनों ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से मरीजों की जान जा रही है। वहीं, संक्रमितों और मौत के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर बना हुआ है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरे विश्व में अबतक कुल 14.43 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 30.6 लाख लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि दुनिया में 14 करोड़ 43 लाख 85 हजार 217 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, और 30 लाख 69 हजार 293 मरीजों की मौत हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 3 करोड़ 19 लाख 27 हजार 52 मामले और 5 लाख 70 हजार 312 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश है। वहीं, भारत 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 मरीज संक्रमित के साथ दूसरे स्थान पर है।
दुनिया में कोरोना महामारी घातक होती जा रही है। विश्वभर में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 14 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान विश्व में नौ लाख से ज्यादा नए संक्रमित बढ़ गए हैं। इस समय भारत और ब्राजील जैसे देशों में महामारी तेज गति से बढ़ रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, गुरुवार सुबह कोरोना से मरने वालों का वैश्विक आंकड़ा 30 लाख 69 हजार 293 हो गया।
कोरोना पीडि़तों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 14 करोड़ 43 लाख तीन हजार 705 हो गया है। एक दिन पहले यह संख्या 14 करोड़ 26 लाख 21 हजार 220 थी। विश्व में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब तक पांच लाख 83 हजार से ज्यादा पीडि़तों की मौत हुई है। जबकि तीन करोड़ 26 लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित हैं।
इस महामारी से 50,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (214,079), भारत (184,657), यूके (127,597), इटली (118,357), रूस (105,328), फ्रांस (102,323), जर्मनी (81,030), स्पेन (77,496), कोलंबिया (70,026), ईरान (68,366), पोलैंड (64,168), अर्जेंटीना (60,620), पेरू (58,604) और दक्षिण अफ्रीका (53,995) हैं