दक्षिण कोरिया में कोरोना के 111,319 नए मामले

कोरोना का कहर दक्षिण कोरिया में कोरोना के 111,319 नए मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-20 05:30 GMT
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 111,319 नए मामले
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना के 111
  • 319 नए मामले

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में मंगलवार आधी रात तक बीते 24 घंटे में कोरोना के 111,319 नए मामले सामने आए हैं, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16,583,220 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि बीते दिन की तुलना में कोरोना मामले थोड़े कम हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रोजाना के कोरोना मामलों में गिरावट आई है। देश् में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबवेरिएंट बीए.2 के हैं।

कोरोना के नए मामलों में 17 मामले बाहरी हैं, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 31,635 हो गई है।

गंभीर स्थिति वाले संक्रमित लोगों की संख्या 808 हो गई है।

बीते एक दिन में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,520 हो गई। देश में डेथ रेट 0.13 प्रतिशत है।

कोरोना टीकों की दो डोज प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,529,088 हो गई है, जबकि और बूस्टर डोज पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33,024,450 हो गया है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News