Iron Dome: ईरान के हमलों का जवाब बनेगा इजरायल का नया आयरन बीम, पलक झपकते ही खाक हो जाएंगी दुश्मन देश की मिसाइलें
- पलक झपकते खाक हो जाएंगे दुश्मनों के दागे गए मिसाइल
- 'आयरन डोम' के बाद पेश है इजरायल का नया 'आयरन बीम'
- 500 मिलियन डॉलर के अधिक लागत से तैयार हुआ नया 'आयरन डोम'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल इस वक्त चारों ओर से अपने दुश्मनों के टारगेट पर है। किसी भी पल उसके दुश्मन उसपर हमला कर सकते हैं। ऐसे में इजरायल अब तक दुश्मनों के हवाई हमलों से बचने के लिए आयरन डोम सिस्टम का प्रयोग कर रहा था। जिसके जरिए इजरायल विरोधियों के रॉकेट को काफी हद तक रोकने में सक्षम था। लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इजरायल ने अब अपने रक्षा प्रणाली में नए और अत्याधुनिक लेजर डिफेंस सिस्टम 'आयरन बीम' को शामिल करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सिस्टम अगले एक साल में शुरु कर दिया जाएगा।
इजरायल के प्रसिद्ध आयरन डोम को बनाने वाले राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ने इस नए 'आयरन बीम' को 500 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्चा कर बनाया है। इस नए डिफेंस सिस्टम की खास बात यह है कि ये दुश्मन के दागे गए मिसाइल या रॉकेट को लेजर की मदद से पलकों में मार गिरा सकता है। इजरायली रक्षा मंत्रालय ने अपने इस नए लेजर डिफेंस सिस्टम की बात करते हुए कहा कि नया आयरन बीम पहले से इस्तेमाल किए जा रहे आयरन डोम से काफी ज्यादा प्रभावशाली है। बता दें, यह आयरन डोम के मुकाबले काफी किफायती भी है, यह बहुत ही कम लागत पर दुश्मनों के मिसाइलों को रोक सकता है और इसे बार-बार प्रयोग में ले सकते हैं। हालांकि, आयरन डोम के मुकाबले इसकी कुछ कमियां भी है। जैसे कि आयरन डोम किसी भी मौसम या कम दृश्यता में भी चलाया जा सकता है लेकिन ऐसी स्थिती में इसका प्रयोग काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
इस नए डिफेंस सिस्टम को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह कई किलोमीटर की दूरी से भी अपने दुश्मनों को भेदने में सक्षम है। यह लेजर सिस्टम लाइट की स्पीड से अपने दुश्मनों पर वार करता है। तथा इसमें असीमित मैग्जीन के साथ-साथ इसका प्रति अवरोधन की लागत शून्य के बराबर है। यह मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और मोर्टार से निपटने और उन्हें बेअसर करने में सक्षम होगी।