इजराइल-हमास जंग: IDF के हाथ लगी बड़ी सफलता, गाजा में हमास के इस बड़े कमांडर को किया ढेर, नेतन्याहू की ईरान को धमकी

  • ईरान के साथ युद्ध की संभावना के बीच इजराइल का बड़ा एक्शन
  • हमास के कमांडर को गाजा में मार गिराया
  • ईरान और सहयोगी देशों को नेतन्याहू की सख्त चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 18:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास लीडर इस्माइल हानियेह की तेहरान में हत्या के बाद इजराइल और ईरान के बीच युद्ध होने की संभावना बढ़ गई है। इस बीच इजराइली सेना (IDF) ने हमास के कमांडर अबेद अल-जेरी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक अबेद की वजह से गाजा में आम लोगों तक मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही थी। बता दें कि हमास के लीडर हानियेड की हत्या के बाद इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं।

हमास कमांडर अबेद अल-जेरी के मारे जाने की पुष्टि खुद इजराइल की सेना ने की। आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा, ''हमने हमास के एक बड़े आतंकवादी अबेद को मार गिराया है, जो कि गाजा के नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचने से रोकने का काम करता था। वो हमास की मिलिट्री विंग के मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट में काम करता था और अर्थव्यवस्था मंत्री भी था। इतना ही नहीं वो हमास द्वारा नियंत्रित बाजारों के प्रबंधन और सामानों के सप्लाई का काम भी करता था।

नेतन्याहू की ईरान को चेतावनी

वहीं, गाजा में सीजफायर के प्रयासों को झटका लगने के बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और उसके सहयोगी देशों को कड़ी चेतावनी दी। अपनी कैबिनेट मीटिंग के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि यदि किसी भी मुल्क ने इजराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। वो किसी भी देश के आगे असहाय नहीं हैं।

नेतन्याहू ने ईरान का नाम लेते हुए कहा, "ईरान और उसके समर्थक हमें सात मोर्चों पर आतंक के घेरे में घेरना चाहते हैं। उनकी दिखाई देने वाली आक्रामकता अतृप्त है, लेकिन इजराइल असहाय नहीं है। उनकी दिखाई देने वाली आक्रामकता अतृप्त है, लेकिन इजराइल असहाय नहीं है। हम हर मोर्चे पर, हर क्षेत्र में, दूर-दूर तक उनके खिलाफ खड़े होने के लिए दृढ़ हैं। जो भी हमारे नागरिकों की हत्या करेगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा।'' 

Tags:    

Similar News