रूस के दागेस्तान इलाके में एक गैस स्टेशन में आग, 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, 66 घायल

  • क्षेत्रीय इमरजेंसी डॉक्टरों ने दी जानकरी
  • हाइवे परऑटो मरम्मत की दुकान में लगी आग
  • आग धीरे धीरे गैस स्टेशन तक पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-15 03:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के दागेस्तान इलाके में एक गैस स्टेशन में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे में अभी तक तीन बच्चों की भी मौत हो गई। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने 15 अगस्त मंगलवार को इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने क्षेत्रीय इमरजेंसी डॉक्टरों के हवाले से ये सूचना दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आग कांड में 66 लोग घायल भी हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग 14 अप्रैल सोमवार रात को दागेस्तानी राजधानी माखचकाला में एक हाइवे पर एक ऑटो मरम्मत की दुकान में लगी और आग धीरे धीरे गैस स्टेशन तक फैल गई।

इससे पहले क्षेत्रीय गवर्नर ने 15 अगस्त मंगलवार को कहा कि दागेस्तान के दक्षिणी रूसी क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल में डागेस्टानी डिजास्टर मेडिसिन सेंटर की जानकारी के हवाले से कहा कि  0.00 बजे (मॉस्को समय) तक 12 लोग मारे गए, 50 घायल हो गए." हालांकि बाद में मृतकों की संख्या और बढ़ी जो कि 25 तक पहुंच गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।



Tags:    

Similar News