विस्फोट: चीन में एक भोजनालय में विस्फोट, दो की मौत, 26 जख्मी

  • दमकलकर्मी ने हालात पर पाया काबू
  • विस्फोट में दो लोगों की मौत
  • सड़क पर मलबा बिखरा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-13 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक भोजनालय में बुधवार को गैस रिसाव के कारण विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य ज़ख्मी हो गए। ‘चाइना’ डेली की खबर के मुताबिक गैस के कारण हुए विस्फोट में दो लोगों की मौके परही मौत हो गई जबकि 26 अन्य लोग घायल हो गए।

यह विस्फोट बीजिंग के पास स्थित सानहे शहर के यानजिआओ टाउनशिप में स्थित 'चिकन' की दुकान में हुआ। संदेह है कि गैस रिसाव से विस्फोट हुआ है। घटनास्थल पर आग की लपटें और धुएं का गुबार उठा। विस्फोट इतना भयावह था कि कि सड़क पर मलबा बिखर गया। सूचना मिलते ही  दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग ने 36 गाड़ियां और 154 कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा ।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी एक खबर में बताया कि बचावकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। सानहे के यानजिआओ टाउनशिप में स्थानीय समयनुसार बुधवार सुबह आठ बजे इमारत में विस्फोट हुआ जिससे इमारत और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Tags:    

Similar News