इजराइल-ईरान युद्ध: IRGC की 200 बैलिस्टिक मिसाइल अटैक से बौखलाया इजराइल, ईरान को सूद समेत जवाब देने की करने जा रहा तैयारी
- इजराइल और ईरान के बीच जारी है युद्ध
- ईरानी सेना ने इजराइल पर दागी 200 मिसाइलें
- इजराइल ने ईरान को दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच युद्ध को लेकर भारत में इजराइल के राजदूत रुविन अजार ने बुधवार को बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है, "ईरान ने अटैक किया है। अब उसे इसकी कीमत तो चुकानी पड़ेगी। हम ईरान को माकूल जवाब देंगे। उन्होंने हम पर 181 मिसाइल्स दागी थीं तो हम भी ईरान को करारा जवाब देंगे। हम अपने नागरिकों के प्रति जवाबदेह हैं।"
ईरान से मध्यस्थता की नहीं कोई उम्मीद
एबीपी के मुताबिक, रुविन अजार ने आगे कहा कि फिलहाल इजराइल का ईरान से युद्ध को लेकर मध्यस्थता की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ईरान के लोग कट्टरपंथी हैं। रुविन ने कहा, "हम पर नरसंहार के आरोप गलत हैं। यूएन ने ईरान के हमले की निंदा नहीं की है। हमने 30 साल सहा पर अब नहीं सहेंगे। ईरान के साथ मध्यस्थता का कोई स्कोप नहीं है। ईरान गीदड़ भभकी से रहा है, जबकि इजरायल शांतिप्रिय देश है।"
बता दें, ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलें से अटैक किया था। ईरानी सेना ने इजराइल के सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया था। इस हमले के बाद इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह ईरान पर जवाबी कार्रवाई करता है। तो वह इस हमले का फिर से पलटवार करेंगे। ईरानी सेना का कहना है कि इजराइल पर यह हमला हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की मौत का बदला है।
अमेरिका ने इजराइल को समर्थन देने का किया ऐलान
इस बीच अमेरिका ने इजराइल को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने बताया था कि इजराइली वायुसेना दुश्मनों पर अपने हमले रोकने से पीछे नहीं हटेगी। सेना के मुताबिक, कई ईरानी मिसाइलों को रास्ते में ही तबाह कर दिया गया है। इसके अलावा डैनियल हैगरी ने दावा किया था, "ईरान ने जो गंभीर कार्रवाई की है, वह मिडिल ईस्ट को गहरे संकट की ओर धकेल रहा है। हम अपनी पसंद के स्थान और समय पर इसका समुचित जवाब देंगे।"