IND-W vs NZ-W ODI: निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, 2-1 से अपने नाम किया सीरीज

  • निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से जीती टीम इंडिया
  • 2-1 से अपने नाम किया सीरीज
  • मुकाबले में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-29 15:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विमेंस टीम और न्यूजीलैंड विमेंस टीम के बीच मंगलवार 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए किवी टीम 50वें ओवर में ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 45वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। इस दौरान भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 100 रनों की तुफानी पारी खेली। भारत के इस जीत में स्मृति के धमाकेदार पारी की अहम भूमिका रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स महज 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गई थी। वहीं, दूसरी छोर पर उतरी जॉर्जिया प्लिमर ने टीम के लिए 39 रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर आई कप्तान सोफी डेवाइन भी 9 रन ही बना सकी। लेकिन न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी ब्रुक हॉलिडे ने ताबड़तोड़ अंदाज में 86 रन बनाए और मैच में टीम की वापसी करवाई। लेकिन उनके आउट होने के साथ ही पूरी टीम बिखर गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 232 रनों का टारगेट दिया।

इस दौरान टीम इंडिया की शानदार गेंदबाज दिप्ती शर्मा ने किवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसी। इस मुकाबले में उनके 10 ओवरों में केवल 39 रन बने। वहीं, इस दौरान उन्होंने 3 विकेट चटकाए और 2 मेडेन ओवर भी डाले। आपको बता दें, पूरे मुकाबले में दिप्ती ने कुल 6 विकेट झटके हैं। उनकी इस कमाल की गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया।

मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल की शुरुआत दी। उन्होंने इस मुकाबले में क्रीज पर डटे रहकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उनके बल्ले से 100 रनों की शतकीय पारी आई। आपको बता दें, यह उनके वनडे करियर का आठवां शतक था। इसी के साथ स्मृति देश की सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इनके अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद रहकर टीम के लिए 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। स्मृति के इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Tags:    

Similar News