इन छोटी-छोटी टिप्स से कटे हुए फलों को रखे लंबे समय तक फ्रेश

इन छोटी-छोटी टिप्स से कटे हुए फलों को रखे लंबे समय तक फ्रेश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-25 05:55 GMT
इन छोटी-छोटी टिप्स से कटे हुए फलों को रखे लंबे समय तक फ्रेश

डिजिटल डेस्क। सेहत और ग्लोइंग, शाइनी स्किन के लिए सबसे जरुरी होता है कि फ्रूट्स खाए जाएं, लेकिन कई बार लोग पहले से ही फलों को काट कर रख देते हैं जिससे फलों के पोषक तत्व और उनका रंग दोनों ही कम होते हैं। इसके लिए हम बता रहे हैं कुछ टिप्स जिनसे आप अगर पहले से फल काटके रख भी रहे हैं तो उनका न रंग बदलेगा और न ही उनके पोषक तत्व कम होंगे।

 

Tags:    

Similar News