सिर में खुजली और जलन से निपटने के लिए ट्राई करें इन टिप्स को
सिर में खुजली और जलन से निपटने के लिए ट्राई करें इन टिप्स को
डिजिटल डेस्क। सिर में खुजली होना आम बात है लेकिन जब ये खुजली बढ़ जाती है तब बात आम नहीं रह जाती, खासकर के बारिश में हेयर स्केल्प में खुजली ज्यादा ही बढ़ जाती है। जो कई बार इरीटेशन का कारण बन जाती है, इसके पीछे के कराण मौसम का बदलना और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर होते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो खुजली की समस्या से राहत पाने में आपकी मदद करेंगी।
नारियल के तेल में Lauric Acid होता है जो सिर की त्वचा में आसानी से जल्दी समा जाता है। चाहे तो तेल में नींबू की कुछ बूदें निचोड़ लें, इससे डेंड्रफ खत्म करने में भी जल्दी मदद मिलेगी।
नारियल का तेल लगभग हर घर में पाया जाता है, जो बालों के लिए तो अच्छा होता ही है, साथ ही सिर में खुलजी होने पर भी नारियल के तेल से मसाज करने पर आराम मिलता है। एक बात का ध्यान जरुर रखें कि यह तेल शुद्ध होना चाहिए तभी इससे आपको आराम मिलेगा।
सिर में डैंड्रफ रुखापन का कारण बनता है और रुखेपन की वजह से ही सिर में खुजली होने लगती है। कभी-कभी खुजली के कारण स्केल्प में जलन भी होने लगती है। इस कारण हमारा पूरा ध्यान सिर पर ही होता है जिसके कारण हम काफी परेशान हो जाते हैं। सिर में रुसी और हल्की जलन त्वचा की स्थिति को मेडिकल भाषा में सेबरोहाइक डर्मेटाइटिस भी कहते हैं।