केरल में महिला के पेट से कैंची निकली, 5 साल की परेशानी हुई खत्म
असहनीय दर्द से मुक्ति केरल में महिला के पेट से कैंची निकली, 5 साल की परेशानी हुई खत्म
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। कोझीकोड की रहने वाली केरल की तीस वर्षीय एक गृहिणी हर्षिना के पेट से 11 सेंटीमीटर लंबी कैंची निकाली गई। उसे पांच साल बाद पेट में असहनीय दर्द से मुक्ति मिली है। उसने कहा कि परेशानी तब शुरू हुई, जब वह 2017 में कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी तीसरी डिलीवरी के लिए आई।
हर्षिना ने कहा, 30 नवंबर, 2017 को मेरा सिजेरियन हुआ था। उसके बाद मेरे पेट में बार-बार दर्द होता था। कई परामर्शो और इलाज के बावजूद मेरा दर्द कम नहीं हुआ। जब मुझे दर्द असहनीय लगा, तब मैं फिर से एक अस्पताल गई और वहां सीटी स्कैन कराने के बाद मुझे बताया गया कि मेरे पेट में एक धातु की वस्तु है। बाद में मुझे बताया गया कि वह एक कैंची थी।
उसे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान चूक हुई थी। एक सर्जरी के बाद पेट से कैंची निकाल दी गई। पीड़ित महिला ने अब मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज से उस पीड़ा की शिकायत की है जो उसे डॉक्टरों की लापरवाही के कारण झेलनी पड़ी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.